सावन आया ॥
आज बाहर निकला तो मौसम का मिज़ाज कुछ उखड़ा-उखड़ा सा लगा ।
ऊपर देखा तो बादलों में अजीब सी होड़ मची थी ॥
हवाएं इधर-उधर सकपकाई सी भागती हुई लग रही थी ।
थोड़ा आगे बढ़ा तो वृक्षों में एक अलग सा उत्साह नज़र आया ॥
मैंने पूछा "इस उमंग और उल्लास का कारण क्या है ?"
वो झूम के बोले "सावन आया" ॥
वो झूम के बोले "सावन आया" ॥
PS: The post is inspired by chat with 2 of my friends, Lucifer and another one I call him "Ninja".
:-)
ReplyDelete